हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा पर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर दो दिन से वॉट्सऐप चैट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 3 मिनट 24 सेकेंड का यह वीडियो लिखित परीक्षा से तीन दिन पहले का है, जिसमें कुछ अभ्यर्थी पैसों के लेन-देन से पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी पाने की बात कर रहे हैं और चैट सीक्रेट रखने की बात कर रहे हैं।
चैट वायरल होने के बाद कुछ अभ्यर्थी हिमाचल सरकार और पुलिस महकमे से इसकी निष्पक्ष जांच और जांच पूरी होने तक नियुक्ति पर रोक की मांग कर रहे हैं। चैट करने वाले युवक सोलन जिला के पिपलूघाट के बताएं जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने का शक है। सच्चाई क्या है इसका पता वायरल हो रहे चैट की जांच से चल पाएगा।
इसलिए कुछ अभ्यर्थी निष्पक्ष जांच की मांग के लिए बीते सोमवार IG-APT के पास भी गए थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें बीते कल हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू से मिलने नहीं दिया गया। इसलिए वह आज मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश करेंगे।
IG-APT जेपी सिंह ने बताया कि पुलिस की लिखित परीक्षा में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा गया है। कल कुछ अभ्यर्थी शिकायत लेकर आए थे, लेकिन बिना ठोस सबूत के जांच नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जब इस तरह के पेपर होते है तो कुछ शातिर ऐसे युवाओं को फंसाते हैं और भोले-भोले लड़कों को गुमराह करते हैं। इससे पेपर लीक होना साबित नहीं होता।