हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पालमपुर के बस स्टैंड पर युवक ने युवती पर द#राट से ह#मला कर दिया। वहीं युवती की ना#जुक हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने युवती पर 9 से 10 बार द#राट से हमला किया। उधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती की चार उंगलियां क#ट गई हैं, सिर पर गं#भीर चोटें लगी हैं। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी युवक को काबू कर लिया गया है। युवक मस्सल का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक ने यह घिनौनी हरकत क्यों की, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।गौरतलब है कि बीते दिन भी पुलिस स्टेशन भवारना के अंतर्गत ग्राम पंचायत गदियाड़ा के वार्ड 2 के टीका नलोट की 50 वर्षीय महिला की देर रात सं#दिग्ध हालत में घर से डेढ़ किलोमीटर दूर श#व मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। परिजनों के मुताबिक महिला की ग#ला रे#त कर ह#त्या की गई है, जिसके सबूत मौका ए वारदात पर मिले भी हैं।