प्रदेश के धर्मशाला क्षेत्र में ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी के नाम पर साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है। शातिर मोबाइल पर मैसेज भेजकर पार्सल ट्रैक करने का झांसा दे रहे हैं।हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्षेत्र में ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी के नाम पर साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है। शातिर मोबाइल पर मैसेज भेजकर पार्सल ट्रैक करने का झांसा दे रहे हैं। संदेश में यह लिखा होता है कि अधूरे पते के कारण डिलीवरी में समस्या आ रही है और पार्सल की स्थिति जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। स्थानीय निवासियों अभिषेक, राजन और साहिल ने बताया कि उन्हें भी ऐसे मैसेज मिले। इन मैसेज में प्रसिद्ध ऑनलाइन कंपनी का लोगो और नाम प्रयोग किया गया था, जिससे यह और अधिक असली जैसा लगे। लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए लिंक पर क्लिक नहीं किया। तीनों का कहना है कि उन्होंने हाल ही में कोई ऑनलाइन पार्सल बुक ही नहीं किया था, जिससे उन्हें शक हुआ और ठगी से बच गए। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल में वायरस या मालवेयर डाउनलोड हो सकता है, जिससे बैंकिंग जानकारी और व्यक्तिगत डाटा साइबर अपराधियों के हाथ लग जाता है। एएसपी साइबर क्राइम प्रवीण धीमान ने बताया कि अनजान नंबर से मिले लिंक पर क्लिक न करें। संदिग्ध मैसेज मिलने पर तुरंत 1930 पर संपर्क करें।