शहर के पार्कों का मास्टर प्लान के तहत जीर्णोद्धार कर रही नगर निगम सोलन, बाउंडरी वॉल लगाने, डंगो को लगाने का किया जा रहा कार्य
नगर निगम सोलन द्वारा शहर में पार्कों के जीर्णोद्धार को लेकर कार्य किया जा रहा है इसको लेकर निगम मास्टर प्लान तैयार कर चुकी है जिसमें पार्कों में बाउंड्री वॉल लगाने और बेकार पड़ी दीवारों को पेंट करने और डंगो को लगाने का कार्य कर रही है।
नगर निगम सोलन की कमिश्नर एकता काप्टा ने बताया कि निगम शहर के सभी पार्कों का जीर्णोद्धार कर रही है अभी शहर के चिल्ड्रन पार्क में बाउंड्री वॉल लगाने और डंगे लगाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं पार्क में जो दीवारें बेकार पड़ी है उसे पर वॉल पेंटिंग भी की जाएगी ताकि बच्चों को इन पेंटिंग के माध्यम से समाज के प्रति कोई संदेश दिया जाए।
उन्होंने कहा कि बरसात का सीजन होने की वजह से नगर निगम द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि शहर के सभी पार्कों में प्लांटेशन की जा सके।