पाइनग्रोव तैराकों ने जीते पदक

Spread the love

पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के तेरह लड़कों की एक टीम ने वाईनबर्ग-एलन स्कूलमसूरी उत्तराखंड द्वारा आयोजित 11वीं मिस्टर पी.ए. किड इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में देश भर के आठ स्कूलों ने भाग लिया। हमारे तैराकों ने वाईनबर्ग-एलन स्कूलमसूरी उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत स्पर्धा में अक्षत ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत पदक जीता जबकि टीम स्पर्धा में अक्षतगुरबंश सिंहस्वरूप मिलिंद और सुखमन ने 4 50 मीटर मेडले रिले और 4 50 मीटर फ्री स्टाइल रिले में शानदार प्रदर्शन करके रजत पदक जीतकर टीम का  होसला बढ़ाया और स्कूल का नाम रोशन किया | वरुण कौशल ने इंटरमीडिएट श्रेणी में 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत पदक जीताजबकि आदि जैन ने 50 मीटर फ्री स्टाइल और 200 मीटर व्यक्तिगत मिश्रण में कांस्य पदक अर्जित किया ।