पांवटा साहिब में 16 हजार में बिक गई पंचायत सचिव, कोटड़ी ब्यास में ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस ने पकड़ी

Spread the love

उपमंडल पांवटा साहिब के कोटड़ी ब्यास में विजिलेंस की टीम ने एक ठेकेदार की शिकायत पर पंचायत सचिव को 16 हजार रुपए रिश्वत लेते हुआ पकड़ा है। एक ठेकेदार के द्वारा विजिलेंस को शिकायत की गई थी कि 53 हजार रुपए के बिल पास करने की एवज में पंचायत सचिव के द्वारा उनसे रिश्वत मांगी गई थी। इसके बाद विजिलेंस के इंस्पेक्टर मोती सिंह व उनकी टीम एसआई परमजीत, एसआई हरिदास, एचएचसी खालिद मोहम्मद, जुगल किशोर, नवीन, प्रमाण सिंह, महिला आरक्षी साक्षी मौके पर पहुंचे व कार्रवाई करते हुए उपरोक्त सचिव को 16 हजार रुपए के नोटों के साथ रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान ठेकेदार ने बताया कि पंचायत सचिव कई बार उससे काम करने की एवज में पैसों की मांग कर रही थी, जिसको लेकर उसने विजिलेंस विभाग को शिकायत की थी। इसके बाद विजिलेंस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सचिव को 16 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर विजिलेंस मोती सिंह ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत पर पंचायत सचिव को 16 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।