पांवटा साहिब : फिर सेल्फी बन गई मौत का कारण छात्र-छात्रा नहर में डूबे……………..

Spread the love

सेल्फी के चक्कर में एक छात्र और छात्रा की जान चली गई है। प्रदेश के पावटा साहिब में
कुल्हाल नहर में एक छात्र और छात्रा नहर में गिर गए। हालांकि छात्र का शव मिल गया है और छात्रा के शव को
निकालने के प्रयास जारी है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सीमा पर बहती कुल्हाल नहर में
पांवटा साहिब कॉलेज के छात्र और छात्रा सेल्फी लेते समय अचानक नदी में गिर गए। छात्र-छात्रा के नहर में गिरने
की
सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया। जल्द ही छात्र का शव नहर से
बरामद कर लिया गया, जबकि छात्रा के शव की तलाश जारी है। दोनों छात्र उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और पांवटा
साहिब कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे।
छात्रों की पहचान यूपी निवासी छात्र डेविड यादव व सिमरन रॉय के रूप में हुए हैं। दोनों पांवटा साहिब राजकीय
महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र थे। बताया जा रहा है कि दोनों साथ लगते राज्य में एक रिजॉर्ट की
तरफ घूमने निकले थे। सूत्रों की मानें तो दोनों को साथ लगती कुल्हाल नहर के समीप सेल्फी लेते हुए देखा गया।
अंदेशा जताया जा रहा है कि सेल्फी लेते हुए हादसा हुआ। इसके बाद कुल्हाल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों के
सर्च अभियान में छात्र डेविड का शव तो नहर से बाहर निकाल लिया गया है। कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी
रजनीश सैनी ने कहा कि दोनों विद्यार्थियों के नहर में गिरने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। इसके
बाद नहर में सर्च अभियान चलाया गया। युवक का शव बरामद कर लिया है। जबकिए नहर में लापता छात्रा की
तलाश जारी है।