पद्मश्री विद्यानन्द सरैक ने राजगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक कलाकार धर्मपाल ठाकुर की वीडियो नाटी ”तुलसीरामो री गाड़ी” का विमोचन एक सादे समारोह में किया। इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लोक कलाकार उपस्थित रहे। पद्मश्री विद्यानन्द सरैक ने इस अवसर पर धर्मपाल ठाकुर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर चुके लोगों पर नाटी बनाने की जो यह सराहनीय पहल की है। सरैक ने कहा कि अपनी लोक संस्कृति लोक गीतों व संगीतज्ञों का संवर्धन एवं संरक्षण करना हमारा आज के समय की जरुरत है । सरैक ने कहा कि धर्म पाल कलाकारों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने नाटियों में कथा और कथानक अवश्य होने चाहिए तभी लोक संस्कृति जीवंत रह पाएगी। उन्होंने मौजूदा दौर में लोक गीतों से की जा रही व्यर्थ की छेड़छाड़ और फूहड़पन पर चिन्ता जताई। उन्होंने लोक कलाकारों का आवाहन किया कि वह लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में सहयोग दें। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक कलाकार डा जोगेन्द्र हाब्बी, गोपाल हाब्बी, धर्मपाल ठाकुर ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक कलाकार चंद्रमोहन ठाकुर, सुशील भृगु, राजपाल ठाकुर, मदन तोमर, जीवन सिंह तोमर, राजपाल ठाकुर, सुरेश रापटा सहित काफी लोग उपस्थित रहे।