सोलन जिला के चायल के साथ लगते कोला गाँव के जय प्रकाश के परिवार को पशुओं को पतियां काटना आज महंगा साबित हुआ। हर रोज की तरह आज भी 48 वर्षीय जयप्रकाश पेड़ पर चढ़कर पतियों को काट रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वो पेड़ से नीचे गिर गया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन वहां पहुँचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। जयप्रकाश का गाँव कोला महोग गाँव से करीब 2 किलोमीटर दूरी पर है।
अन्नदाता और बेजुबानों की सेवा करने वाला किसान बहुत बार इसी तरह मौत का ग्रास बन चुका है। जयप्रकाश के परिवार को हमारी तरफ से इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करें ……