
जिला ऊना में भारी बारिश ने खूब कहर ढाया। भारी बारिश से जहां किसानों की नगदी फसलों को नुक्सान हुआ, तो वहीं एक परिवार पर बारिश कहर बनकर टूटी। गांव चिड़तगढ़ के वार्ड नंबर-7 में एक मकान की छत गिर गई। इस हादसे में एक 22 वर्षीय युवक घायल हो गया जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सोने के लिए चले गए। इसी बीच अचानक जिस कमरे में अभिषेक सो रहा था उस कमरे की छत टूट गई और ईट-पत्थर नीचे सो रहे अभिषेक के ऊपर गिर गए। इसके बाद परिवार के सदस्य उसे तुरंत अस्पताल ले आए, जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे दी। युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
