भारत सरकार ने देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कार-2024 की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत 132 विभूतियों को पद्म श्री अवार्ड के लिए चुना गया। हिमाचल प्रदेश से सूची में “सोम दत्त बट्टू” का नाम है। उन्हें कला के क्षेत्र में ये अवार्ड मिला है। हिमाचली लोक संगीत और शास्त्रीय संगीत में “सोम दत्त बट्टू” का उल्लेखनीय योगदान रहा है। नाटक, नृत्य, वादन एवं गायन के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
संगीत के सेवानिवृत्त प्राध्यापक सोम दत्त बट्टू को कला के क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान के लिए पद्मश्री अवार्ड के लिए चुना गया है। शिमला निवासी “सोम दत्त बट्टू” 86 वर्ष के हैं। वह लोक संगीत व शास्त्रीय गायन में देश सहित विदेशों में भी धूम मचा चुके हैं। पटियाला घराने से ताल्लुक रखने वाले “सोम दत्त बट्टू” शिमला के गांव होरी (ब्योलिया) के रहने वाले हैं। इनका जन्म 5 जुलाई 1937 को जिला कांगड़ा के जसूर नामक स्थान में हुआ, वहां उनका ननिहाल है।