हरोली उपमंडल के बाथू स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस ने दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों व्यक्तियों की पहचान ज्ञासुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मीरपुर तहसील जनसथ जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और आरिफ उर्फ शर्मा पुत्र इंतजार निवासी मीनापुट्टी थाना क्षेत्र सरूरपुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या छह तक जा पहुंची है। इससे पूर्व इस उद्योग के मालिक रोहित सूरी के साथ-साथ मैनेजर दीपक लेबर कांट्रेक्टर गुलफाम और उसके बड़े भाई एवं पटाखा फैक्ट्री में पटाखे बनाने के प्रशिक्षक नदीम मोहम्मद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि इस धमाका कांड में 11 महिलाओं समेत 12 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 6 महिलाएं घटना के दौरान ही जिंदा जलकर मौत का शिकार हो गई थी। जबकि 5 महिलाओं और एक पुरुष ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड में दो और लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसे अदालत में पेश किया जाएगा।