मिली जानकारी के अनुसार हादसा पंडोह डैम के समीप बने बाईपास पर हुआ है। ट्रक (HP 24C 3513) कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहा था जिसे बिलासपुर के साई ब्राह्मणा निवासी 38 वर्षीय चालक चिंत राम चला रहा था। हादसे से थोड़ा पहले दो लोगों ने इस ट्रक पर लिफ्ट ली थी। जैसे ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की तरफ लुढ़का तो दोनों ने कूदकर अपनी जान बचा ली जबकि चालक ट्रक सहित डैम के किनारे जा गिरा।
घटना का पता चलते ही पंडोह पुलिस चौकी की टीम, एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। तुरंत प्रभाव से ट्रक चालक को बाहर निकाला गया। ट्रक चालक का जोनल हॉस्पिटल मंडी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने हादसे की पुष्टि की है।