पंजाब में अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पुलिस काफी सक्रिय थी और उनकी तत्परता की सरहाना होनी चाहिए. पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश करने वालों की साजिश नाकाम हो गई है. वहीं बीजेपी नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि आतंवादी जेल से बाहर कैसे घूम रहा था?पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास पूर्ण डिप्टी सीएम और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकार की पुलिस और प्रशासन की सराहना की है. पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात को घटित होने से रोका है. पंजाब पुलिस मौके पर अलर्टमोड में थी. पुलिस की मुस्तैदी का ही नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई है.पुलिस ने सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा को अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की. मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं, सुखबीर बादल जी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए. फिलहाल, पूर्व डिप्टी सीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं.