पंजाब के बाद हिमाचल की और रूख कर चुकी आम आदमी पार्टी अब शहरों ही नही बल्कि गांवों तक सेंधमारी करने लगी है। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के बाद शिलाई से भी युवा AAP में शामिल हो रहे हैं।
पिछले दिनों दिल्ली में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अत्तर कपूर, लोकसभा शिमला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष जगपाल चौहान, लोकसभा शिमला युवा कांग्रेस के महासचिव पदम नेगी और शिलाई विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज सिंगटा ने दिल्ली जाकर मनीष ठाकुर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के समक्ष सदस्यता ग्रहण की।
रविवार को कपिल शर्मा जिला उपाध्यक्ष ओबीसी सेल सिरमौर, वीरेंद्र चौहान पूर्व लोकसभा सचिव शिमला युवा कांग्रेस, प्रवेश शर्मा पूर्व विधानसभा महासचिव शिलाई युवा कांग्रेस और मनोज चौहान जिला महासचिव एनएसयूआई सिरमौर ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
आप नेता शिलाई अतर सिंह कपूर और जगपाल चौहान ने सभी साथियों का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत किया और कहा है कि आने वाले समय में शिलाई विधानसभा में गांव गांव जाकर आम आदमी पार्टी में लोगों को जोड़ा जाएगा।