रविवार को पंचायत चौकीदार संघ हिमाचल प्रदेश जिला सोलन इकाई के प्रधान भूमिदत की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के चौकीदार यूनियन माननीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी से भेंट की ओर विभिन्न पंचायतो से आए चौकीदार ने मांग पत्र भी दिया ।जिसमें चौकीदारों की मांगों को रखा गया है ।विधायक ने आश्वासन दिया है कि वह अवश्य ही सरकार तक पंचायत चौकीदारों की मांगों को पहुंचाएंगे। पंचायत चौकीदारों की मुख्य मांग उनकी पाल्सी बनाई जाए। बह तन मन धन से अपना कार्य कर रहे है इस मौके पर पंचायत चौकीदार कमलजीत, हेम राम , राजू , सुरेंद्र कुमार, सोहन लाल, टेकचंद, पुष्पेंद्र व अमन ठाकुर . जगदीश. सुनील कुमार. संजू.हीरा सिंह. सोहन लाल. सुरेंद्र. ईश्वर शर्मा.सहित कई पंचायत चौकीदार मौजूद थे।