नौणी विश्वविद्यालय में 23 नवम्बर को विशाल विधिक साक्षरता शिविर होगा आयोजित

Spread the love

ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन द्वारा 23 नवम्बर, 2025 को डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में एक विशाल विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।


यह जानकारी ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव आंकाक्षा डोगरा ने दी।
आंकाक्षा डोगरा ने कहा कि यह विशाल विधिक साक्षरता शिविर नौणी विश्वविद्यालय के सभागार में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिविर में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विरेंद्र सिंह तथा न्यायाधीश न्यायमूर्ति जिया लाल भारद्वाज शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
आकांक्षा डोगरा ने कहा कि इस विशाल विधिक साक्षरता शिविर में नशा मुक्त समाज-भारत का संकल्प तथा पर्यावरण संरक्षण-भूमंडल रक्षण विषय पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन, युवाओं, छात्रों, स्वयं सेवी संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य प्रतिभागियों को विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करना है।
आकांक्षा डोगरा ने कहा कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।