हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पुलिस मैदान बारगाह में बन रहे इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य के दौरान शटरिंग गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। हादसा रात करीब 8 बजे उस समय हुआ जब पहली मंजिल पर लेंटर डालने का काम चल रहा था।
मृतक की पहचान बिहार के किशनगंज जिला निवासी तारकेश्वर (34) पुत्र लाल चंद सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायल मजदूरों में लालू कुमार (24) निवासी बिरवा, किशनगंज, दीनबंधु और बालकेश्वर (35), दोनों निवासी धुमली, पश्चिमी चंपारण (बिहार) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त तारकेश्वर शटरिंग की जांच कर रहा था, जबकि अन्य मजदूर लेंटर डालने में व्यस्त थे। इसी दौरान अचानक शटरिंग ढह गई और सभी मजदूर इसकी चपेट में आ गए।