निगम चुनाव क्रॉस वोटिंग व पार्टी से बगावत मामले में मेयर सहित 4 पार्षदों ने दर्ज करवाए अपने बयान
– मेयर बोली साजिश के तहत किया गया है हमारे खिलाफ काम
नगर निगम सोलन में क्रॉस वोटिंग और पार्टी से बगावत पर पार्षदों की अयोग्यता को लेकर चल रही जांच में आज मेयर उषा शर्मा,पूर्व मेयर पूनम ग्रोवर,पूर्व डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा और पार्षद अभय शर्मा ने आज अपने बयान डीसी सोलन मनमोहन शर्मा के पास दर्ज करवाए हैं।
मेयर उषा शर्मा और अन्य पार्षदों का स्पष्ट कहना है कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार,पार्षद सरदार सिंह ठाकुर और पार्षद पूजा द्वारा दिए गए बयान सरासर झूठ है और सच्चाई से परे है।
उनका कहना है कि 6 दिसंबर को कोई व्हिप जारी नहीं किया गया था। यदि पार्टी द्वारा व्हिप जारी ही करना था तो 3 दिसंबर को जारी किया जाता क्योंकि 4 दिसंबर को कोरम पुरा न होने के कारण चुनाव 7 दिसंबर के लिए स्थगित हुए थे।
मेयर और अन्य पार्षदों का स्पष्ट कहना है कि उन्होंने कांग्रेस को वोट किया है,कांग्रेस के नेता यह बताए कि कांग्रेस की ओर से किस पार्षद ने वोट क्रॉस किया है।