नाहन में दो दिन से लापता बुजुर्ग संदिग्‍ध हालात में जंगल में मृत मिला…..

Spread the love

जिला सिरमौर के नाहन उपमंडल के सलानी कटोला से लापता 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव शनिवार देर रात जंगल से बरामद हुआ है। शुक्रवार दोपहर को घर से लापता होने के बाद स्‍वजनों ने श्याम लाल शर्मा के गुमशुदगी की रिपोर्ट कालाअंब थाना में दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस लगातार बुजुर्ग की तलाश कर रही थी। परिजन अपने स्तर पर भी बुजुर्ग को तलाश कर रहे थे। शनिवार देर रात बुजुर्ग का शव साथ लगते जंगल में पेड़ के नीचे पड़ा मिला। पुलिस को सूचना मिली, तो तुरंत ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। फ़िलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जिला सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया  बुजुर्ग का शव घर के साथ लगते जंगल से बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और पहले भी कई बार इस तरह अचानक किसी को बिना बताए घर से चला जाता था। इस बार भी ऐसा ही हुआ।

हालांकि रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने शराब का सेवन किया हुआ था। संभवतः जिस कारण गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा, इसके बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। कालाअंब पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।