नाहन में खड़ी कार में नशीले कैप्सूल के साथ 26 वर्षीय युवक काबू

Spread the love

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक के कब्जे से नशीले कैप्सूल बरामद किए है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी गुन्नू घाट को गुप्त सूचना मिली कि गुल्लर वाला बाबा के मंदिर के पास एक सड़क किनारे खड़ी कार से नशीले पदार्थ बरामद हो सकते है।

इसी आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में बैठे 26 वर्षीय स्थानीय युवक के कब्जे से 240 (SPASMO PROXYVON PLUS) नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।  पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस आरोपी के नाम का खुलासा नहीं कर रही है।