शहर के प्रवेश द्वार पर स्थित कांशी वाला स्थित सब्जी मंडी में वीरवार सुबह बैलों की झड़प हो गई। इस झड़प में सब्जी मंडी की बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा टूट गया। मलबा गिरने से दीवार के नीचे पार्क कार क्षतिग्रस्त हो गई। सब्जी मंडी में आवारा पशुओं के झुंड खाने की तलाश में पहुंचते हैं। कई मर्तबा बड़े-बड़े बैलों की हिंसक झड़प भी हो जाती है।सवाल ये भी है कि शहर में बैलों को पालने का चलन नहीं है। लिहाजा सवाल ये उठता है कि ये बड़े-बड़े बैल कहां से शहर की सीमा तक पहुंच जाते हैं। कार मालिक महताब अली के मुताबिक सब्जी मंडी के आस-पास आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
उधर, शहर के भीतर भी कूड़े के ढेर के आस-पास आवारा पशुओं को देखा जा सकता है। महलात की घाटी पर कई मर्तबा बड़े-बड़े बैल स्कूली बच्चों तक का रास्ता रोक देते हैं। आलम ये हो चूका है कि ये बैल शहर के बाजारों में भी पहुंचने लगे हैं।
आरोप ये भी लगते रहे हैं कि अन्य जगहों से ला कर आवारा पशुओं को शहर के बीचों-बीच छोड़ दिया जाता है। नगर परिषद से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।