नालागढ़ : बद्दी के संडोली पंचायत के तालाब वाली संडोली में एक पशुशाला में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण पशुशाला में बंधे दो मवेशी झुलस गए। पशुओं को बचाने की जद्दोलहद में एक व्यक्ति भी आग की चपेट में आ गया। आग लगने के बाद चार पशुओं को बचा लिया गया है। आग में झुलसे व्यक्ति का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार संडोली निवासी देव राम की पशुशाला में आग लग गई। पशुशाला में पांच भैसें व एक गाय बंधी थी और एक ओर तुड़ी का ढेर लगा था। अचानक शार्ट सर्किट होने से आग तुड़ी में लग गई। आग फैलने से धुआं उठा तो देव राम अपने पशुओं को निकालने के लिए आग में कूद गए, उन्होंने में चार पशुओं को तो जिंदा निकाल लिया लेकिन दो पशुओं को नहीं निकाल पाया, जिससे उनकी जलने से मौत हो गई। इस दौरान देवराम के हाथ व मुंह भी आग की चपेट में आ गया। उसे घायल अवस्था में बद्दी अस्पताल में पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पूर्व पंचायत प्रधान भाग सिंह व वर्तमान प्रधान बेबी रानी भी मौके पर आई और उन्हें पंचायत की ओर से प्रशासन को बुलवाया गया। बद्दी से प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार की गई है और रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित किसान को मुआवजा दिलवाने की बात कही गई है।