नाबालिग को डरा धमका कर दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को दिया, अंजाम मामला दर्ज…..

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक प्रवासी नाबालिग को डरा धमका कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप एक जीप चालक पर लगा है। वहीं पीड़िता ने इस बाबत अपनी मां को बताया जिसके बाद मां पुलिस थाना पहुँची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

   

वहीँ, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि वह पति और 3 बच्चों सहित एक किराए का मकान लेकर रह रहे हैं और यहां दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं।

कहा कि जब वह दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे तो पीछे से जीप चालक घर में घुस गया और उसने बेटी को डराया धमकाया। जिसके बाद वह उसे जंगल की तरफ ले गया और वहां जाकर बेटी के साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया। पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। डीएसपी राजकुमार ने पुष्टि की है।