नगर निगम सोलन के वार्ड नं 5 में होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू

Spread the love

नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 5 में होने वाले उपचुनाव को लेकर आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो की सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक शुरू हो चुकी है। एसडीएम सोलन डॉक्टर पूनम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 तारीख को नॉमिनेशन को लेकर स्क्रूटनी होगी।

उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन भरने वाले व्यक्ति को एक प्रपोजल कैंडिडेट भी लेकर आना होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज एक ही नॉमिनेशन पत्र लिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार को 3000 पर राशि जमा करवानी होगी।

उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 5 में दो मतदान केंद्र है जो की सेंट ल्युक्स सोलन में बनाए गए हैं इन दोनों मतदान केंद्रों में से एक मतदान केंद्र पर 524 मतदाता है वहीं दूसरे केंद्र पर 619 मतदाता है।

उन्होंने कहा1 निर्वाचन की स्थिति में 29 सितम्बर, 2024 को सम्बन्धित प्रातः 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक मतदान होगा। मतदान सम्पूर्ण होने के पश्चात इसी दिन नगर निगम हॉल सोलन में परिणाम घोषित किया जाएगा।