नए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने “टेलेंट हंट शो-2022 ” प्रस्तुत किया

Spread the love

                                                     

22 अप्रैल, 2022 को पाइनग्रोव स्कूलधर्मपुर में नई प्रतिभा चमक उठी। वर्चुओसो ‘ – द अनवील्ड ट्रेजरएक ऐसा नाम जो कैंपस में नए शिक्षकों और छात्रों की उल्लेखनीय प्रतिभा और प्रभावशाली उत्साह के अनावरण के लिए उपयुक्त है। एक रमणीय टैलेंट हंट शो की ओर ले जाने वाले उनके समर्पित प्रयासों की अत्यधिक सराहना की गई। मधुर कंठों से निकले सुरमय गीतऊर्जावान और समन्वित  बलूची नृत्यभारत के प्राणपोषक विभिन्न राज्यों के मनमोहक नृत्यरंगमंचीय नाटक “एक्टटैक”एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों ने सभागार में समां बाँध दिया था।

सुश्री कविता द्वारा डफली एवं ढोलक की थाप पर प्रस्तुत नृत्य प्रदर्शन प्रेरणादायक थाजबकि सुश्री आंचल द्वारा क्लिक की गई विद्यालय परिसर की विभिन्न चक्षुप्रिय तस्वीरें मंत्रमुग्ध कर गईं नए स्टाफ ने सामूहिक रूप से शानदार परस्पर समन्वय का प्रदर्शन करके अपने सर्वोत्तम प्रयासों को प्रस्तुत किया और दर्शकोंविद्यार्थियों एवं पुरातन छात्रों के मनमस्तिष्क में अपने कौशल की सुगबुगाती आहट छोड़ गए । कार्यक्रम में सभी अध्यापकमुख्याध्यापकविद्यालय के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह एवं मिसिज़ समीक्षा सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे |