NH-305 औट-लुहरी मार्ग पर धामण ब्रिज के समीप एक फ्रूट्स से भरी जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोग घायल हुए है। हादसे में दोनों व्यक्ति को बालीचौकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया है।
जानकारी के अनुसार हादसा धामण ब्रिज के समीप पेश आया है। जीप में नाशपती और प्लम लदी हुई थी और यह बंजार से लारजी की ओर सब्जी मंडी जा रही थी। हादसे में 27 वर्षीय जीप चालक जितेंद्र और एक अन्य 58 वर्षीय व्यक्ति सुख दयाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को त्वरित चिकित्सा सुविधा के लिए बालीचौकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।