धर्मशाला विधान सभा भवन के गेट पर लगे खालिस्तान के झंडे

Spread the love

 हिमाचल के धर्मशाला में उस समय हड़कंप मच गया जब विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे नजर आए। इन झंडों पर खालिस्तान लिखा  हुआ था। मामला सामने आने के बाद इन्हें योल पुलिस ने मौके पर जाकर उतार दिया।  पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने अल सुबह विधानसभा के मेन गेट पर काले झंडे लगने की सूचना दी।  पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।

बता दें कि धर्मशाला तपोवन स्थित विधानसभा भवन की एक वीडियो भी वायरल हो रही है।  ये वीडियो विधानसभा भवन के बाहर गेट की है जहां पर खालिस्तानी झंडे नज़र आ रहे हैं ।  वीडियो वायरल होने के बाद धर्मशाला में हड़कंप मचा।  ये झंडे किसने लगाये इसकी जांच पड़ताल चल रही है।  वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और SDM शिल्पी वेकटा भी मौके पर पहुंची। 

बता दें कि विधानसभा की दीवारों पर भी खालिस्तान लिखा गया है।  अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये झंड़े किसने यहां पर लगाए हैं।  फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये झंडे किसने और क्यों लगाए हैं।