दोस्तों ने पुरानी यादें की ताजा ,छोटा शिमला स्कूल के एनुअल फंक्शन में बोले- काफी शरारती थे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू…..

Spread the love

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बचपन में काफी शरारती थे। यह बात मंगलवार को एक्सीलेंस स्कूल छोटा शिमला के एनुअल फंक्शन में CM सुक्खू के सहपाठियों ने कही।  सहपाठी हिमेश शर्मा ने कहा कि एक बार वह तत्तापानी गए ​​​​​और सुखविंदर सुक्खू जबरदस्ती ​सतलुज में नहाने के लिए कूदे और उनका पांव फिसल गया। इससे वह पानी के बहाल की चपेट में आ गए। तब एक दोस्त ने उन्हें बचाया। निर्मल कुमार ठाकुर ने कहा कि तत्तापानी हादसे के बाद स्कूल में सुखविंदर सुक्खू की रोजाना एक महीने तक मॉर्निंग असेंबली में पिटाई होती रही। वह काफी शरारती मिजाज के थे।

मुख्यमंत्री ने खुद भी अपने भाषण में इस बात को याद करते हुए कहा कि वह सुन्नी स्कूल में भाषण प्रतियोगिता में शामिल होने गए थे, लेकिन वहां से वह तत्तापानी भाग गए। इस वजह से उनकी स्कूल में पिटाई भी हुई।

मुख्यमंत्री के दोस्त ने बताया कि एक बार वह लोग फिल्म देखने के लिए बस में जा रहे थे, तो सुखविंदर सुक्खू ने ड्राइवर को बोल दिया कि उस्ताद जी, जल्दी-जल्दी चलो। सुक्खू को यह मालूम नहीं था कि बस को उनके पिता ही चला रहा हैं। पिता ने बस में लगे शीशे में देख लिया था और शाम को घर पहुंचने पर सुक्खू की पिटाई हो गई। यह किस्सा सुक्खू की बहन संजुक्ता ठाकुर ने भी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शेयर किया।