केंद्र व प्रदेश सरकार के महंगाई पर नियंत्रण के दावों की हवा सरक गई है। देश में 22 मार्च से लेकर अब तक छठी बार पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ गए हैं, जिससे लोगों में रोष है। तेल कंपनियां लोगों को एक साथ बड़ा झटका नहीं दे रही हैं, बल्कि धीरे धीरे करके पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं। हिमाचल प्रदेश कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में आज 29 पैसे पेट्रोल व 32 पैसे डीजल का दाम बढ़ा है।जबकि बीते रोज पेट्रोल व डीजल में 49 पैसे की वृद्धि हुई थी, लगातार यह वृद्धि होती ही जा रही है और 22 मार्च से लेकर अब तक छठी बार दाम बढ़ गए हैं। जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सामान ढोने वाली जीप चालकों ने तो लोगों से अधिक पैसे लेने शुरू कर दिए हैं। जहां पर कभी चार सौ रुपये सामान पहुंचाने के लगते थे अब वहां पर पांच सौ रुपये लिए जा रहे हैं। लेकिन सरकार व प्रशासन इस सब से बेफिक्र है और आम जनता पिस रही है। सात दिनों में करीब चार रुपये दाम बढ़ गए हैं।
21 मार्च को पेट्रोल के दाम 98.88 रुपये, स्पीड पेट्रोल के दाम 98.42 रुपये तथा डीजल 79.68 रुपये था। जबकि 22 मार्च को तेल की कीमतों में उछाल आया और पेट्रोल 95.66 रुपये, स्पीड पेट्रोल 98.20 हो गया। इसी तरह से 23 मार्च को फिर से पेट्रोल बढ़ा तो पेट्रोल 96.45 व स्पीड पेट्रोल 98.99 रुपये हो गया व डीजल 81.83 तक पहुंचाया। 24 मार्च को पेट्रोलियम पदार्थ नहीं बढ़े। जबकि 25 मार्च को पेट्रोल 97.23 रुपये, स्पीड पेट्रोल 99.78 रुपये व डीजल 81.83 रुपये में बिका। 26 मार्च को पेट्रोल 97.99 रुपये, स्पीड तेल 100.93 रुपये, 27 मार्च को आज 98.48 रुपये, स्पीड पेट्रोल 101.02 व डीजल की कीमत 83.02 रुपये रही। 28 मार्च 2022 को आज पेट्रोल 29 पैसे व डीजल 32 पैसे बढ़ा है, इसी के साथ पेट्रोल अब 98.77 रुपये का बिक रहा है तो डीजल 83.34 रुपये पहुंच गया है। स्पीड पेट्रोल 101.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है।