देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में,सीएम जयराम को वाकनाघाट में दिखाने आए थे काले झंडे

Spread the love

सुरक्षा में सेंध लगाकर इन दोनों ने दिखा दिया काला झंडा, प्रश

शुक्रवार को वाकनाघाट में पुलिस द्वारा देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोगो को गिरफ्तार किया गया है, कारण ये है कि संगठन के लोग सीएम जयराम ठाकुर को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताने वाले थे,लेकिन सीएम जयराम ठाकुर के आने से पहले ही पुलिस ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोगों को गिरफ्तार कर उनके इस विरोध को फ्लॉप लर दिया।

बता दें कि आज सीएम जयराम ठाकुर एकदिवसीय दौरे पर सोलन के वाकनाघाट स्थित बाहरा विवि में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिकरत करने वाले हैं।

बता दें कि देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोग जगह जगह पर भाजपा के नेताओ का काले झंडे दिखाकर विरोध कर रहे है,ये विरोध सवर्ण आयोग न बनाये जाने को लेकर संगठन के लोगो द्वारा किया जा रहा हैं।

वही दूसरी तरफ देवभूमि क्षत्रिय संगठन चुनावी ताल ठोकने को भी तैयार हो चुका है,संगठन ने देवभूमि जनहित पार्टी बनाकर प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है,बहरहाल आगामी दिनों में हिमाचल की सियासत क्या रंग दिखाती है ये देखने लायक होगा।