दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन में ऑल इंडिया सीनियर्स टेनिस चैंपियनशिप बीट द हीट सीजन-1 का आयोजित किया गया। इसके आयोजन में टीकम सिंह पंवार और प्रवीण गुप्ता की अहम भूमिका रही। प्रतियोगिता में देशभर से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें मुख्य रूप से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, हैदराबाद, ओडिशा और तमिलनाडु के खिलाड़ी शामिल है। युगल 90+ (भागीदारों की संयुक्त आयु) प्रवीण गुप्ता-वरुण मक्कड़ प्रथम और दानवीर वर्मा-विकास चौधरी रनर अप रहे। डबल्स 65+ आयुवर्ग में डॉ. पीके गुप्ता-बीएनएस नेगी प्रथम जबकि डॉ. एसजेएस रंधावा-सुरेश मूर्ति की जोड़ी रनरअप रहे। डबल्स 55+ आयुवर्ग केशविंदर सिंह-परमजीत नेगी प्रथम और बिमल कुमार दुबे-सुभाष रजोरा की जोड़ी द्वितीय रही। डबल्स 45+ आयु वर्ग में धीरज चौधरी- राकेश ठाकुर प्रथम रहे। डबल्स 35+ आयु वर्ग में डॉ. हरनीश रंधावा-आदेश मनचंदा प्रथम जबकि वरुण मक्कड़-गुरमीत सिंह द्वितीय रहे। लकी डबल्स अमित आनंद-अभिनव जोशी की जोड़ी प्रथम और करण सेठी नवीन आर्या की जोड़ी रनर अप रही। प्रतियोगिता की सफलता को देखते हुए आयोजकों ने डीपीएस में हर साल अप्रैल और अगस्त में दो बार आयोजित करने का निर्णय लिया है।