दिल्ली गए मुख्यमंत्री जयराम, नीति आयोग से बैठक ….

Spread the love

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को दिल्ली चले गए। वह शाम को दिल्ली पहुंचे। सुबह शिमला से चंबा गए थे और चंबा में करोड़ों रुपये के उद्घाटन शिलान्यास करने के साथ उन्होंने भंजराड़ू में जनसभा भी की। इस जनसभा के बाद सीएम सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली से मुख्यमंत्री 26 अप्रैल को वापस शिमला लौटेंगे। उनके इस दो दिवसीय दौरे के दौरान वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे, वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी उनकी मुलाकात होनी है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्राकृतिक खेती को लेकर चर्चा की जाएगी। बताया जाता है कि इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। प्राकृतिक खेती का कंसेप्ट हिमाचल में काफी लोकप्रिय हो रहा है और बड़ी संख्या में यहां किसान इस खेती को अपना रहे हैं, जिसके बेहतर रिजल्ट भी सामने आए हैं।

ऐसे में हिमाचल, नीति आयोग की बैठक में प्रदेश के अनुभवों को साझा करेगा और अब तक किए गए कार्यों से अवगत कराएगा। इसके बाद आगे क्या कुछ किया जा रहा है इसकी भी जानकारी वहां पर दी जाएगी। प्राकृतिक खेती के लिए केंद्र सरकार भी राज्यों की मदद कर रही है। नीति आयोग इस दिशा में अलग से केंद्र सरकार से सिफारिश करता है और उम्मीद है कि हिमाचल को इस बैठक के बाद प्राकृतिक खेती को बढ़ाने के लिए कुछ बड़ी मदद केंद्र सरकार से मिल जाएगी।

नीति आयोग की इस बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएम की मुलाकात होगी। इस संभावित मुलाकात में हिमाचल के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की जानी है। हिमाचल में इस साल चुनाव होंगे और अमित शाह से चुनावी रणनीति पर बात की जाएगी। बताया जाएगा कि प्रदेश में सरकार क्या कुछ कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दो बार के दौरों के बाद संगठन किस तरह से सक्रिय हुआ है इसकी भी जानकारी दी जाएगी। आगे क्या किया जाना है इसपर विस्तार से चर्चा होगी।

चुनावी रणनीति पर होगा मंथन

भाजपा में अमित शाह अभी भी बड़ा रुतबा रखते हैं और राज्यों की चुनावी रणनीति को लेकर उनसे बिना विमर्श किए आगे कुछ नहीं होता है। ऐसे में हिमाचल के लिए भी बड़ी रणनीति पर चर्चा इस बार दिल्ली में होनी है। आगे क्या कुछ कार्यक्रम होने हैं इसकी रूपरेखा भी तैयार होगी। वहीं सरकार ने आम जनता को क्या रियायतें दी हैं इस पर भी उनसे बातचीत की जाएगी।

महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों पर भी होगी चर्चा

हिमाचल को खस्ता वित्तीय स्थिति से उभारने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात संभावित है। जून महीने में जीएसटी का मुआवजा बंद हो जाएगा, जिसके बाद प्रदेश की मदद केंद्र से कैसे हो सकती है इस पर विस्तार से बात की जाएगी। हिमाचल के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को लेकर भी चर्चा सीएम वहां पर करेंगे, जिसमें ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का एक बड़ा मसला है। देखना होगा कि दिल्ली से सीएम क्या सौगात लेकर आते हैं।