राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा सोसाइटी फाॅर एड्वान्समेंट आॅफ वीकर सेक्शन के माध्यम से सोलन विकास खण्ड के अन्तर्गत दामकड़ी गांव में बेकरी आधारित उत्पादों पर आयोजित सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम गत दिवस सम्पन्न हो गया। नाबार्ड के महाप्रबंधक नाबार्ड डाॅ. बीआर प्रेमी ने समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। परियोजना के अन्तर्गत बेकरी आधारित उत्पादों केक, पेस्ट्रीज, पेटीज, चाॅकलेट, बिस्कुट इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दामकड़ी व आसपास के गांव से संयुक्त देयता समूहों के रूप में संगठित 30 महिलाओं ने भाग लिया। डाॅ. बीआर प्रेमी ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अर्जित कौशल का स्वरोजगार की दिशा में भरपूर उपयोग करना चाहिए ताकि उद्यमिता विकास के माध्यम से महिलाओं की आय में आशातीत वृद्धि हो सकें। उन्होंने कहा कि नाबार्ड द्वारा समय-समय पर इन उत्पादों के विपणन के लिए मेलों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर आयोजित मेलों व रुरल मार्ट के माध्यम से भी विपणन के लिए सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने उद्यमिता विकास की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने महिलाओं को संगठित होकर उद्यमिता अपनाने के बारे में बताया व बैंक ऋण के माध्यम से अपने उद्यम विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अब संगठित होकर उद्यम को अपनाना चाहिए जिससे कि उनकी लागत में भी कमी आएगी व विपणन में भी आसानी होगी। इस अवसर पर उनके द्वारा उत्पादों के विपणन के लिए तैयार किए गए सूची 777 का भी विमोचन किया गया।