ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां के बीजापुर में 11 माह की एक बच्ची की पानी की बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान रोशनी पुत्री रूबल कुमार निवासी अरमा थाना कजरा जिला अरमा लखी सराए बिहार के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
![]()
