तेज हवा व बारिश से उड़ी घर की छत, खौफ के साए में गुजारी सारी रात …..

Spread the love

 रविवार को आए तेज आंधी तूफान ने कई लोगों की नींद उड़ा दी है। कई लोगों के घरों की छतें उड़ गई व कई लोग घर के नुकसान के चलते रात भर सो नहीं पाए। रविवार रात तेज तूफान चलता रहा, जिस कारण जिला सदर के गांव मेथी, डाकघर दयोथ सदर तहसील के एक घर की छत उड़ गई।

परिवार तेज तूफान के चलते पूरी रात भर सो नहीं पाया और खौफ के साए में जागता रहा। गांव मेथी की निवासी गुड्डी देवी ने बताया कि उनके परिवार में करीब 10 लोग हैं।  घर की छत तेज हवाओं के चलते उड़ गई, जिससे सभी रात भर नहीं सो पाए। 
उन्होंने बमुश्किल करीब 50 हजार की लागत से छत लगवाई थी। तेज हवाओं, तूफान और बारिश के चलते उनका ढेर सारा सामान भी बर्बाद हो चुका है।

   

उन्होंने पंचायत, प्रशासन व लोगों से अपील की है कि उन पर आई इस मुसीबत में उनका सहयोग करें। वहीं वह एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और इस आपदा के चलते अब मुश्किल में आ गए हैं।