सोलन पुलिस को लगातार मिस्ट्री केस सुलझाने में सफलता मिल रही हैं। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि 05 दिसम्बर 2021 को पुलिस थाना परवाणु में पति द्वारा अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी पति हत्या करने के बाद मौके से फरार था जिसके बाद से पुलिस उसकी जांच कर रही थी,इस मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा की अगुवाई में एसआईटी का गठन भी किया गया था।
डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने बताया कि 05 दिसम्बर 2021 को परवाणु में हुए मर्डर केस की पुलिस की एसआईटी टीम लगातार जांच कर रही थी, इस कड़ी में पुलिस ने नोयडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने संदीप कुमार,( 22 साल) वीपीओ – दुर्जनपुर,पुलिस स्टेशन रेवती,जिला बलियां को नोयडा सेक्टर 137 से 16 मार्च को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने बैंक ट्रांसकेशन के आधार पर लोकेशन ट्रेस करके इस मामले में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने संदीप द्वारा परवाणु में फेक्ट्री में दिए गए रिज्यूम के आधार पर उसके घर का पता लिया था। उसके बाद संदीप के बैंक ट्रांसकेशन के आधार पर उसका पता लगाया गया,जिसके बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार किया है।
Post Views: 121