हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बीटेक में लेटरल और डायरेक्ट एंट्री से प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है। बीटेक लेटरल एंट्री के लिए काउंसलिंग 21 सितंबर को होगी, जबकि बीटेक डायरेक्ट एंट्री की काउंसलिंग 22 सितंबर को तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में सुबह दस बजे से शुरू होगी। बीटेक डायरेक्ट एंट्री में एचपीसीईटी, जेईई मेन के अलावा अन्य जमा दो पास विद्यार्थी भी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। पहले प्राथमिकता एचपीसीईटी और जेईई मेन के माध्यम से बीटेक में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को दी जाएगी। उसके बाद अगर सीटें खाली रहती है, तो फिर भी अन्य पात्र अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी, जिन्होंने जेईई मेन दिया है, लेकिन काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है या फिर जमा दो के आधार पर प्रवेश लेना चाहते हैं।