डॉ. सैजल 14 मार्च से सोलन के प्रवास पर

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डॉ. राजीव सैजल 14 मार्च, 2022 से सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं।
डॉ. सैजल 14 मार्च, 2022 को प्रातः 10.00 बजे मुरारी मार्किट सोलन में डॉ. भीम राव अम्बेदकर जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ उपस्थित रहेंगे।
आयुष मन्त्री इसके उपरान्त सांय 03.00 बजे सेरी में आयोजित कुश्ती मेला में भाग लेंगे।
डॉ. सैजल 15 अप्रैल, 2022 को प्रातः 11.00 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
स्वास्थ्य मन्त्री तदोपरान्त सांय 03.00 बजे पट््टा घाट में आयोजित होने वाले मेला समारोह में भाग लेंगे।
डॉ. सैजल 17 अप्रैल, 2022 को कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चामिया के बाजणी गांव में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का अवलोकन करेंगे।