रोटरी क्लब सोलन ने डॉक्टर्स डे पर 31 डाक्टरों को सम्मानित किया। डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी सोलन ने शहर के जोनल अस्पताल मे 31 डाॅक्टराें काे सम्मानित किया। साथ ही सभी डॉक्टरों के साथ मिलकर केक काट कर डॉकटर डे मनाया गया। रोटरी के अध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि हर वर्ष एक जुलाई को डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य कारण समाज के द्वारा डॉक्टरी पेशे के महत्व को अनुभव करते हुए उनकी नि:स्वार्थ सेवा को सम्मान देना है अपनी जान की परवाह न करते हुए मानवता की सेवा में ये जी जान से जुटे हैं। इनके इसी जज्बे और मेहनत की रोटरी सोलन सराहना करती है तथा इस डॉक्टर दिवस पर सभी डॉक्टर्स को दिल से सलाम करती है।
इस अवसर पर मेडिकल सुपेरिडेन्ट श्याम लाल वर्मा ने रोटरी सोलन का धन्यवाद् किया और बताया की रोटरी सोलन का समाया समय पर जोनल हॉस्पिटल को रोटरी सोलन का साथ मिलता रहता है डॉ संजीव उप्पल ने बताया की डॉक्टर डे. एक गौरव का दिन.है समाज में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा मिला हैं। इस दर्जे की अहमियत हर डॉक्टर समझें। बेहतर से बेहतर सेवा मरीजों को दें, ताकि वे आपके अस्पताल से स्वस्थ्य होकर निकले।
कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 अस्सिस्टेंट गवर्नर मनीष तोमर, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुखदेव रतन, सेक्रेटरी डॉ कमल अटवाल, डॉ सुमित सूद ,डॉ गुंजन जितेंदर भल्ला , तीर्थ राम ठाकुर, डॉ संजीव उप्पल, भानु शर्मा, कार्तिक सूद, विजय दुग्गल ,वीरेंदर सहानी, सुरजीत कुमार भारती, रमन शर्मा मुख्या रूप से उपस्तिथ रहे।