डिस्पेंसरी जाते वक्त तेंदुए के हमले से घायल हुआ व्यक्ति….

Spread the love

जिला के ठेला क्षेत्र में ज्येष्ठा निवासी एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया है, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार करवाया गया है।

घायल डोलू पुत्र ( करीब 35 साल) गेहरु निवासी गांव ज्येष्ठा डाकघर ठेला तहसील भुंतर के अनुसार वीरवार को वह अपने घर से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी दवाई लेने के लिए जा रहा था। जब वह घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर पहुंचा तो रास्ते में कंटीली झाडियों के पीछे तेन्दुआ छुपा हुआ था, जिसने अचानक उस पर हमला कर दिया।              

तेंदुए ने उसकी बाजू को अपने जबड़े में जकड़ लिया था। इस दौरान डोले राम ने भी तेंदुआ का मुकाबला करने की कोशिश की, जिसके चलते दोनों लपेटे खाते हुए नीचे की तरफ जा गिरे और डोलू राम बेहोश हो गया। बाद में जब व्यक्ति को होश आया तो तेंदुआ भाग चुका था और वह जख्मी हालत में अपने घर वापिस पहुंचा। जिसके बाद उसके भाई जीत राम ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।