डिप्टी सीएम के बयान से क्या हैं सियासी मायने? रात के अंधेरे में टांका लगने का इंतजार कर रही बीजेपी….

Spread the love

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी के कुछ लोगों को बहुत जल्दबाजी है. वे लोग रात के अंधेरे में टांका लगने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा. कांग्रेस सरकार पूरे 5 साल चलेगी. हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने विधानसभा चुनाव के बाद नगर निगम शिमला चुनाव जीतने का दावा किया है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार हमारी है और अब निगम भी हमारा होगा. उन्होंने कहा कि यह सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर नगर निगम शिमला चुनाव से पहले गारंटी क्यों नहीं दी गई? उन्होंने कहा कि इस चुनाव को जीतना ही हमारी गारंटी है.

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन हो रहा है. इससे यह समझा जा सकता है कि पार्टी किस दौर से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी किसी भी गारंटी से पीछे नहीं हटी. सभी गारंटियों को पूरा किया जा रहा है. कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम मिलेगी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर ने विधानसभा सदन के अंदर ओल्ड पेंशन स्कीम देने से इनकार किया था. साथ ही यह भी कहा था कि जो कर्मचारी पेंशन चाहता है, वह चुनाव लड़ लें. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ जयराम सरकार ने जो व्यवहार किया, उसे कर्मचारी भूले नहीं हैं. कर्मचारी कांग्रेस पार्टी के साथ हैं और हम कर्मचारियों के साथ हैं.

 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम में रहते हुए कोई काम तो किया नहीं, लेकिन अब घोषणा पत्र में झूठे वादे कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर महीने 40 हजार लीटर मुफ्त पानी देने की बात कही है, लेकिन सरकार तो हमारी है. ऐसे में बीजेपी मुफ्त पानी कैसे देगी? उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस पार्टी का जीतना तय है.