अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस जागरूकता अभियान के तहत डिग्री कॉलेज चायल कोटी के रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में एचआईवी अर्थात एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ दीपशिखा भारद्वाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने एड्स बीमारी से बचाव बारे बच्चों को जागरूक किया। उन्होने बच्चों को एड्स के विषय में अपने गांव एवं समाज को जागरूक करने का आह्वान किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया। कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी, कोलाज, रंगोली, नारा लेखन आदि गतिविधियों के माध्यम से एड्स जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक सहायक आचार्य बोबिजा शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए रेड रिबन के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होने कहा कि महाविद्यालयों में इस तरह के क्लब इस वजह से गठित किए गए हैं ताकि युवाओं के माध्यम से समाज तक इस बीमारी से जुड़ी सही जानकारी पहुंचाई जा सकें। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को आकर्षक बना दिया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर कार्यक्रम को सफल बनाया।