
जिला कांगड़ा के डाडासीबा में वीरवार सुबह एक भयंकर अग्निकांड हो गया। डाडासीबा पंचायत के वार्ड नंबर एक में दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मास्टर मिल्खी राम के स्लेटपोश रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। इस कारण एक कमरा व साथ लगती गौशाला जल गई। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। गौशाला के भीतर बंधे बेजुवान पशुओं को ग्रामीणों ने जान की बाजी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला है। गौशाला की छत पर पशुओं के लिए तूड़ी इकट्ठी करके रखी थी वह भी आग की भेंट चढ़ गई।
मकान के कमरे में मध्य प्रदेश का दिनेश कुमार अपने परिवार सहित इस मकान में किराये पर रहता था और डाडासीबा बाजार में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता था। वीरवार सुबह इसकी पत्नी रूबी ने बताया सुबह खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस जलाने लगी तो अचानक एकदम गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिससे यह हादसा पेश आया। दिनेश कुमार व उसकी पत्नी रूबी ने बताया हमारा सारा सामान डबल बेड, कूलर दो मोबाइल फोन और जो भी पैसे इकट्ठे करके रखे थे। डिब्बे में बीस हजार के करीब थे और बच्चों ने एक गुल्लक जिसमें दस हजार के करीब पैसे इकट्ठे किए हुए थे आग की भेंट चढ़ गए। दिनेश कुमार ने बताया वह बेटे को स्कूल छोड़ने गया था जैसे ही वापस आया तो पाया कि मकान में आग लगी है।