ठियोग में कार दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौ#त, तीन घा#यल।

Spread the love

ठियोग में कार एचपी 95-1756 गहरी खाई में जा गिरी। पिछली रात गढ़ाकुफ़री के भूतपूर्व पेशी में आए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। तीर्थयात्रा को ईलाज के लिए आईजीएमसी द्वारा स्थापित किया गया है। मृतक की पहचान सुंदरलाल शर्मा पुत्र लेफ्टिनेंट केवल राम शर्मा उम्र 70 वर्ष के रूप में हुई है। जबकि सौरभ शर्मा पुत्र मेघराम गांव पाओची   उम्र 32 वर्ष, संतोष शर्मा पुत्र भाग्यानंद शर्मा गांव पौची  उम्र 52 वर्ष ,सुनील शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा गांव पौची  उम्र 55 वर्ष घायल हो गए हैं. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.