ट्रैक्टर की चपेट में आने से 3 युवकों की दर्दनाक मौ..त

Spread the love

वीरवार को एक दर्दनाक हादसा सामने है, जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर हरसर सोसायटीज से चादर मार्ग पर बजरी लेकर जा रहा था। इसी दौरान चादर में अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक समेत अन्य दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनो युवक दम तोड़ चुके थे। मृतकों की पहचान चालक रोमित सिंह (31) निवासी गांव पनालथ, संगम कुमार (22) निवासी पोलियां (फतेहपुर) और सूरज कुमार (27) निवासी जैंद इंदौरा के रूप में हुई है।  पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।