झारखंड निवासी जीतू ने किया था सोलन में महिला का म..र्ड…र

Spread the love

बीते कल सोलन शहर के वार्ड नं 13 क्लीन में पेश आए एक महिला के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी जिला गुमला झारखंड निवासी है जिसका नाम जीतू है आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और आगामी जांच जारी है।

शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने बताया कि मृतका जब कल दिन में 1 से 1:30 बजे के बीच में घर में मौजूद थी तो उसने आरोपी जीतू को कॉल करके घर पर बुलाया क्योंकि यह पहले से ही एक दूसरे के जानकार है और महिला का पति भी आरोपी जीतू को जानता है और यह आरोपी महिला के कमरे से ढाई सौ मीटर दूरी पर रहता है।