पुलिस चौकी शहर सोलन में सूचना मिली कि जौणाजी रोड पर स्थित ठाकुर भवन में एक युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है जिस पर हालात तस्दीक करने हेतू पुलिस चौकी शहर सोलन की एक टीम मौका ठाकुर निवास शुलिनी नगर जोणाजी रोड़ सोलन पंहुची। मौका पर ठाकुर भवन की पहली मंजिल के कमरा में एक युवक पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ पाया गया। पूछताछ पर इस युवक का नाम व पत्ता पंकज कुमार पुत्र श्री सुन्दर सिंह निवासी गांव व डाकखाना टटियाना तह० कमरउ जिला सिरमौर हि०प्र० उम्र 22 वर्ष मालूम हुआ। मौका पर एक टुटा हुआ मोबाईल फोन, शराब की बोतल के कांच के टुकड़े व रस्सी के टुटे हुये टुकडे भी ब्रामद हुये। मृतक के शरीर का मौका पर मौजूद इसके परिजनों की मौजूदगी में निरीक्षण किया गया जो शरीर पर कोई भी चोट का निशान न पाया गया परन्तु मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये राज्य न्यायालयिक वैज्ञानिक प्रयोगशाला की विशेषज्ञ टीम द्वारा मौका घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक पंकज कुमार ने जिस कमरा में फंदा लगाकर आत्महत्या की वह इसके दोस्त कुलदीप सिंह, जो भी सिरमौर का रहने वाला है, का कमरा है तथा मृतक के साथ ही कैटरिंग का काम करता है। जांच पर यह भी पाया गया कि मृतक कोटलानाला सोलन में अपने जीजा के पास रहता था तथा कभी कभार अपने दोस्त कुलदीप के कमरे आता जाता था । दिनांक 06-11-2025 को भी मृतक पंकज कुमार व इसका दोस्त तपेन्द्र जो भी सिरमौर का रहने वाला है, कुलदीप के कमरा में आये थे तथा रात को इन दोनों ने शराब का सेवन किया। कुलदीप कुमार अपने गांव टटियाना सिरमौर गया हुआ था। रात के समय कुलदीप को अनुज नामक लड़के ने फोन करके बतलाया कि “उसे पंकज का फोन आया था जिसने कहा कि वह सुसाईड कर रहा है तथा कल से यह तुम लोगों को नहीं मिलेगा” I जिस पर दिनांक 07-11-2025 को कुलदीप एक अन्य व्यक्ति वीरेंदर शर्मा के साथ अपने कमरे में पंहुचा तो पाया कि पंकज ने पंखे से फंदा लगाया हुआ था। इस सन्दर्भ में मृतक के परिजनों व अन्य लोगों के ब्यान लेखबद्द्र किये गये परन्तु किसी ने कोई शक शुबा जाहिर न किया है। मृतक का क्षेत्रिय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम करवाया गया है। इस सन्दर्भ में कार्यवाही धारा 194 बी०एन०एस०एस०, 2023 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है तथा मामले की गहनतापूर्वक छानबीन / जांच की जा रही है।