उपमंडल जोगिंदरनगर के ढेलू गांव के पास सड़क पर कार की चपेट में आकर 8 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल है. सूत्रों के अनुसार दोनों बहनें रात को घर से कुछ दूरी पर दुकान से चॉकलेट लेकर वापस लौट रही थीं. इसी बीच यह हादसा हो गया.
हादसे के बाद दो बहनों को लोग जोगिंदरनगर अस्पताल लाए जहां बड़ी बहन 8 वर्षीय सावनी पुत्री जसविंद्र निवासी ढेलू को मृत घोषित कर दिया. घायल दूसरी बहन 6 वर्षीय वंशिका को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
