जोगिंदरनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत नाके के दौरान कार में सवार दो युवकों से 85 ग्राम चरस बरामद की।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जोगिंदर नगर ने मेले के दौरान यातायात चैकिंग करने के लिए होटल उहल के पास नाका लगाया था। मंडी की और से आ रही एक कार को चैकिंग के लिए रोका तो गाड़ी में सवार दो युवकों से डैशबोर्ड में गाड़ी के कागजात के साथ एक पॉलिथीन का लिफाफा रखा पाया जिसे चैक किया तो चरस की 10 बतियां अलग-2 आकार की बरामद हुई। जो तोलने पर कुल 85 ग्राम पाई गई।पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।